हल्द्वानी की रामलीला में सभी किरदार निभाती हैं महिलाएं, रिहर्सल में बहा रही पसीना - रामलीला में सभी पात्रों का किरदार महिलाएं
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 1, 2023, 11:34 AM IST
उत्तराखंड के हल्द्वानी में महिला रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस रामलीला में सभी पात्रों का किरदार महिलाएं भी निभाती हैं. जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता हो या फिर अन्य कोई किरदार में महिलाएं और लड़कियां ही नजर आती हैं. इस रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक चलेगा. जिसको लेकर रिहर्सल किया जा रहा है. रामलीला में किरदार निभाने को लेकर लड़कियां भी बेहद उत्सुक नजर आ रही हैं.
राम का किरदार निभाने वाली अंशिका कहती हैं कि उन्हें बेहद अच्छा लगता है कि वो मुख्य किरदार निभा रही हैं. इसके लिए वो लगातार रिहर्सल कर रही हैं. वहीं, पूर्णिमा का कहना है कि पढ़ाई के साथ वो रामलीला में लक्ष्मण का रोल निभाती हैं. गौर हो कि बीते 2 सालों से रामलीला के सभी किरदार लड़कियां ही निभा रही हैं. जिससे उनकी प्रतिभा को मंच पर निखरने का मौका मिल रहा है. साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर भी ये एक शानदार पहल है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की अनोखी रामलीला जिसमें महिलाएं निभाती हैं सभी किरदार, देखिए शानदार मंचन