'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना' के जयघोष के साथ भगवान गणेश का विसर्जन, उमड़ी भीड़ - भगवान गणेश की शोभायात्रा
उत्तराखंड में 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना' के जयकारे के साथ भगवान गणेश को विदाई दी गई. इसी कड़ी में चमोली के नंदानगर विकासखंड में 10 दिनों तक चलने वाले गणपति महोत्सव का प्रतिमा विसर्जन (Ganesh visarjan 2022) के साथ विधिवत समापन हो गया है. नंदाकिनी नदी और चुफलागाड़ नदी के तट पर भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. इससे पहले भगवान गणेश की शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे. उधर, बागेश्वर के बिलौना में भी गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav Conclude) का विसर्जन के साथ समापन हो गया. भगवान गणेश को विदा करने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. यहां सरयू नदी में गणेश मूर्ति का विसर्जन (Ganesh idol Immersion in Saryu river) किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST