उत्तराखंड

uttarakhand

गड्ढे के पास धरने पर बैठे हरदा

ETV Bharat / videos

बीच सड़क पर बने गड्ढे पर बैठे हरदा, कहा- आखिर किसी को तो शर्म आए... - किल्मोड़ा के फायदे

By

Published : Apr 10, 2023, 4:39 PM IST

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. उनका विरोध और प्रदर्शन करने का तरीका भी अलग होता है. ऐसा ही एक अनोखा धरना उनका आज देखने को मिला है. जहां हरदा रामनगर-अल्मोड़ा मार्ग पर बने गड्ढे के पास धरने पर बैठ गए और सरकार को जमकर घेरा. वहीं, हरीश रावत काफल खाते भी दिखे.

दरअसल, कांग्रेस नेता हरीश रावत अपने गांव मोहनरी दौरे पर हैं. इसी कड़ी में वे रामनगर-अल्मोड़ा से गुजरे तो उन्हें सड़कों पर गड्ढे नजर आए. जिसे देख हरदा बीच सड़क पर ही गड्ढे के पास धरने पर बैठ गए. उन्होंने इस सड़क के बहाने सरकार पर निशाना भी साधा. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत काफल खाते भी दिखाई दिए. उनका कहना है कि अभी काफी तैयार नहीं हुए हैं. जल्द ही वो खाने भी आएंगे. इसके अलावा उन्होंने किल्मोड़ा के जूस के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहना है कि यदि किल्मोड़ा का जूस 1 महीने तक किसी को पीने को मिल जाए तो सिरोसिस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details