ठंड में भी उत्तरकाशी में जल रहे जंगल, टौंस वन प्रभाग में वनाग्नि का तांडव! - Kothi Gad range
सर्दियों में भी वनाग्नि की घटनाएं सामने आ रही हैं. उत्तरकाशी मोरी तहसील में टौंस वन प्रभाग के कोठी गाड़ रेंज में चिंवा गांव के पास जंगल की आग लगने से कई हेक्टयर वन संपदा जलकर राख हो गई. यहां जंगल धू-ध कर जल रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी. जिस पर वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए रवाना हुई. वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद जंगल में लगी आग पर काबू पाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST