खेत में काम कर रही महिलाओं के सामने अचानक आया खूंखार बाघ, फिर...
रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के बन्नाखेड़ा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले बेलपोखरा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब महिलाओं ने खेत में बाघ को देखा. बाघ के दिखते ही महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के खेतों में धान रुपाई कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे. बाघ की चहलकदमी देख वो भी खौफजदा हो गए. आनन-फानन में लोगों ने बाघ देखे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ने बाग को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्या ने कहा कि आबादी में बाघ के देखे जाने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. उन्होंने कहा कि बाघ को चुनाखान इको टूरिज्म सेंटर में रखा गया है.आगे जो भी उच्चाधिकारियों का आदेश होगा, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.