हरिद्वार वन प्रभाग की पहल से वन्यजीवों की बुझ रही प्यास, देखें वीडियो
गर्मियां शुरू होते ही वन्यजीवों के सामने पीने के पानी की समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे में जंगली जानवर पानी के लिए आबादी क्षेत्रों की ओर रुख करते हैं. लिहाजा, वन्यजीवों की समस्या को देखते हुए हरिद्वार वन प्रभाग ने सभी रेंजों में दर्जनों वाटर होल्स (जलाशय) तैयार किए हैं. जहां वन्यजीव आकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इतना ही नहीं वन विभाग की ओर से पानी खत्म होने पर वाटर मोटर ट्यूबवेल और टैंकरों से तालाबों को भरा जा रहा है. वन क्षेत्राधिकारी दिनेश प्रसाद नौडियाल की मानें तो 6 रेंज में करीब 80 पानी के गड्ढे बनाए गए हैं. जिसमें 60 पुराने हैं. जबकि, इस बार 20 नए तालाब बनाए गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST