उत्तराखंड

uttarakhand

Rishikesh में विदेशियों के सिर से नहीं उतर रहा होली का खुमार, जमकर उड़ाए गुलाल

By

Published : Mar 9, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 7:06 PM IST

विदेशियों पर छाया होली का खुमार

ऋषिकेश में विदेशियों को होली खूब भा रही है. होली के अगले दिन भी विदेशियों के सिर से होली का खुमार उतरा नहीं है. ऋषिकेश में कई जगह विदेशियों मेहमानों के लिए होली कार्यक्रम आयोजित किए गए. दूसरे देशों से पर्यटक हमारी संस्कृति और सभ्यता को जानने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में भाग लेने ऋषिकेश पहुंचे हैं. इस दौरान इन लोगों ने जमकर होली खेली. ऋषिकेश के विन्यास योग आश्रम में होली का आयोजन किया गया. जहां पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए मेहमानों ने जमकर रंग और गुलाल उड़ाए. विदेशियों को होली के रंग के साथ ही इस मौके पर बनने वाले पकवान गुजिया, पापड़ और दही भल्ले खूब पसंद आ रहे हैं. विन्यास योग आश्रम से जुड़े अजय धस्माना ने बताया कि यहां पर अलग-अलग देशों से लोग आए हुए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान कोरिया, जर्मनी, इटली, स्वीडन, मेक्सिको और हंगरी के लोग शामिल है. कुछ लोगों ने कल होली का उत्सव मनाया तो कुछ आज होली मना रहे हैं.

Last Updated : Mar 9, 2023, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details