उत्तराखंड

uttarakhand

झोड़ा चाचरी में झूमीं विदेशी मेहमान

ETV Bharat / videos

G20 Summit: कुमाऊंनी गीत झोड़ा चाचरी पर जमकर झूमे विदेशी मेहमान, देवभूमि की संस्कृति के हुए कायल - Female delegate danced in Jhoda Chachari

By

Published : Mar 30, 2023, 6:51 PM IST

रामनगर में तीन दिवसीय जी 20 सम्मेलन में 18 देशों के 51 डेलीगेट्स शामिल हुए. आज जी 20 समिट का समापन हो गया. जिसके बाद विदेशी मेहमानों ने कॉर्बेट सफारी का मजा लिया. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच डेलीगेट्स को पंतनगर एयरपोर्ट लाया गया. पंतनगर एयरपोर्ट पर डेलीगेट्स का कुमाऊं की रीति रिवाज के तहत स्वागत किया गया. वहीं, डेलीगेट्स के स्वागत में उत्तराखंड के कलाकारों ने ढोल दमाऊ और छोलिया नृत्य कर समां बांध दिया. इस दौरान विदेशी मेहमान ढोल दमाऊ के थाप पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. इन मेहमानों ने भी छोलिया नृत्य कलाकारों के साथ कदम ताल मिलाकर जमकर डांस किया. इस दौरान पहाड़ी धुन में महिला कलाकारों के साथ महिला डेलीगेट झूमती नजर आई. विदेशी मेहमान महिला कलाकारों के साथ झोड़ा चाचरी में भी कदम से कदम मिलाती हुई नजर आई.   

ABOUT THE AUTHOR

...view details