उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा

ETV Bharat / videos

WATCH: हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, 20 लाख से ज्यादा भक्तों ने भरा गंगाजल - Kanwar Yatra in Haridwar

By

Published : Jul 6, 2023, 2:51 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:51 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में आ रहे कांवड़ियों के स्वागत के लिए पुष्प वर्षा के निर्देश दिये. जिसके बाद आद हरिद्वार जिला प्रशासन ने आज कांवड़ियों का फूल बरसा कर स्वागत किया. हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन के साथ हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह भी मौजूद रहे. हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया पुष्प वर्षा को दो भागों में बांटा गया है. पहले फेज में नारसन बॉर्डर से लेकर कांवड़ पटरी पर पुष्प वर्षा की जाएगी. दूसरे फेज में हरकी पैड़ी से लेकर उतरी हरिद्वार में स्थित पार्क की ओर पुष्प वर्षा की जाएगी. पुष्प वर्षा से कांवड़िये भी काफी उस्ताहित दिखे. आज 6 जुलाई को 10 लाख से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले. अभीतक 20 लाख से ज्यादा कांवड़िए गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर निकल चुके हैं.  

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details