उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

Snowfall Video: धनौल्टी में हुई साल की पहली बर्फबारी, लोगों के चेहरे खिले - barbari

By

Published : Jan 14, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

पहाड़ों की रानी मसूरी के पास स्थित पर्यटन नगरी धनौल्टी में देर रात से बर्फबारी हो रही है. इस साल की यह पहली बर्फबारी है. धनौल्टी आलू फार्म, एपल गार्डन, सुरकंडा देवी, कद्दूखाल, बाटवालधार तपोवन सहित आदि कई जगहों पर हल्की बर्फबारी होने से पर्यटकों और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कई जगहों पर हल्की बर्फबारी होने से लोगों और पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. बता दें कि धनौल्टी और आसपास के क्षेत्र में साल की पहली बर्फबारी हुई है. जिसका लोग काफी समय से लोग इंतजार कर रहे थे. बर्फबारी होने से देश विदेश के पर्यटकों ने धनौल्टी का रूख करना शुरू कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय निवासी पंकज पवार, देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि इस साल की पहली बारिश से किसान स्थानीय एवं व्यापारी काफी खुश हैं. व्यपारियों की माने तो इस बार बर्फबारी काफी देर से हुई है. लेकिन, उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस साल जमकर बर्फबारी होगी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय में भी वृद्धि होगी. साथ ही किसानों को भी इसका लाभ मिलगा. वह मसूरी में बर्फबारी ना होने के कारण स्थानीय लोग काफी मायूस हैं. उनकी मानें तो इस साल अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है, जबकि पूर्व में दिसंबर माह में ही मसूरी और आसपास के क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी हो जाती थी. उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि धनौल्टी में बर्फबारी होने के बाद मसूरी में भी बर्फबारी होगी.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details