भीमताल में चलती कार बनी आग का गोला, पैसेंजर ने कूदकर बचाई जान - car fire
नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. कार में धुआं उठता देख कार सवार चार लोगों ने कूदकर जान बचाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार स्वामी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार में आग लगने की सूचना भीमताल पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया, जब तक दमकल कर्मी गाड़ी में लगी आग को बुझाते तब तक गाड़ी आधे से अधिक जल चुकी थी. भीमताल थाने के एसआई अरुण राणा ने बताया कार चालक अमित कुमार अपने परिवार साथ कार संख्या DL 3C BV 0759 से अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान कार के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा. जिसके बाद कार में अचानक आग लग गई. घटना के बाद अल्मोड़ा भीमताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटे तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान लंबा जाम लग गया.