केदारनाथ धाम के पास दुकानों में लगी आग, मची अफरा-तफरी - रुद्रप्रयाग पुलिस न्यूज
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 5, 2023, 5:39 PM IST
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल धाम के पास स्थित दुकानों में रखे सिलेंडर में गैस लीक होने से आग लगने की घटना सामने आई है. हादसे के संंबंध में पुलिस चौकी केदारनाथ ने SDRF टीम को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम एडिशनल उप निरीक्षक मुकेश रावत के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने पर घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. तुरंत कार्रवाई करने पर SDRF टीम की स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने जमकर सराहना की है.