चीला प्रोजेक्ट के सरकारी आवास में लगी आग, पुलिस ने बेसुध पड़े शख्स की बचाई जान - ऋषिकेश की खबरें
ऋषिकेश में चीला चौकी के पास पर आज दोपहर चीला प्रोजेक्ट कॉलोनी के सरकारी आवास में आग लग गई. जबकि, कमरे के भीतर एक व्यक्ति बेसुध पड़ा था. गनीमत रही कि चीला चौकी में तैनात पुलिस की टीम सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पंहुची और आग बुझाई. साथ ही कमरे के भीतर बेसुध पड़े व्यक्ति को भी बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच पाई. आग में झुलसा व्यक्ति अमित (उम्र 47 वर्ष) है. वो चीला प्रोजेक्ट में ऑयल मैन का काम करता है. जो संभवत शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था. उसे एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है. फिलहाल, व्यक्ति खतरे से बाहर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST