ऋषिकेश डंपिंग ग्राउंड से फिर उठे आग के 'शोले', अटकी लोगों की 'सांसें'
ऋषिकेश शहर में हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम के कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अग्निशमन के आग बुझाने के बावजूद लगातार यहां आग लगने की घटना आम बात हो गई है. बुधवार को भी एकएका डंपिंग ग्राउंड में कूड़े का पहाड़ धधक उठा. संदिग्ध परिस्थतियोंं में लगी आग से उठते धुएं ने नगर क्षेत्र में आसमान को ढक दिया. कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के आसपास के लोगों को प्रदूषित धुएं की वजह से सांस लेने में भी दिक्कत हुई. सूचना पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. तीन वाहनों ने पानी का छिड़काव किया, जिसके बाद आग बामुश्किल काबू में आई. इस दौरान आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा भी किया. दमकल अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया मंगलवार रात भी आग की घटना हुई थी, जिसपर काबू पा लिया गया था. अब दोबारा आग को बुझाया गया है. वहीं, मामले पर बोलते हुए अधिकारियों ने कहा आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए निगम प्रयास कर रहा है. इसकी निगरानी के लिए कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है. आग के कारणों की जांच की जा रही है. अराजक तत्वों की संलिप्तता पता लगाने और कार्रवाई के लिए पुलिस को भी शिकायत दी जा रही है.