हरिद्वार में दो दुकानदारों के बीच जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो - fight between two parties viral video in Haridwar
हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में दो दुकानदारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार की पिटाई कर दी. जिसके बाद में दूसरे दुकानदार के समर्थन में आए युवकों ने लाठी-डंडों से विरोधी पक्ष को जमकर पीटा. वहीं, इस मारपीट की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी. जो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष के दुकानदार पर वार कर रहे हैं. साथ ही ये युवक दुकानदार से गाली गलौज करते सुनाई दे रहे हैं. वहीं, मारपीट की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वही, इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. रानीपुर गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद राठौड़ी ने बताया दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी. फिलहाल कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज की जाएगी.