लक्सर में किसानों ने फिर भरी हुंकार, अपनी डिमांड्स को लेकर निकाला विशाल जुलूस - Farmers march in Laksar
लक्सर में भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने लक्सर कस्बे के रुड़की तिराहे से तहसील मुख्यालय तक जूलूस निकाला. किसान टांडा भागमल लक्सर पुरकाजी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मरे लोगों के परिवार वालों को बीस बीस लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही किसानों ने कहा उन्हें उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली दी जानी चाहिए. साथ ही एमएसपी गारंटी कानून पास किया जाना चाहिए. हरे पेड़ों को काटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी किसानों ने की. किसानों ने आवारा पशुओं के लिए भी गौशाला बनवाने, तेज अंधड़ व तूफान व बाग बगीचों में हो रहे नुकसान का मुआवजा, गेहूं की फसल का मुआवजा, लक्सर क्षेत्र में दिन के समय भारी वाहनों को तत्काल बंद करने की मांग भी की. अपनी मांगों को लेकर किसान तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को अपना मांग पत्र ज्ञापन सौंपा.