उत्तराखंड

uttarakhand

बजट को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल से खास बातचीत

ETV Bharat / videos

ईटीवी भारत से वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बोले- उत्तराखंड के विकास के लिए समावेशी बजट

By

Published : Mar 15, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 5:47 PM IST

धामी सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है. सरकार ने 77407.08 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. जो कि पिछले साल के मुकाबले 18.05 फीसदी ज्यादा है. सरकार को 76592.54 करोड़ रुपए की कुल प्राप्तियां होने की संभावना है. कुल मिलाकर, राज्य सरकार ने 4309.55 करोड़ रुपए का सरप्लस बजट पेश किया है. साथ ही पूंजीगत प्रतिव्यय में 21.16 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके अलावा जोशीमठ समेत अन्य स्थानों में भू-धंसाव के अंतर्गत राहत कार्य के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि यह बजट जनता के लिए पेश किया गया है. यह बजट आकर्षक, संतुलित, समावेशी बजट है. इतना ही नहीं बजट पेश होने के बाद सभी लोग खुशियां मना रहे हैं तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बेहतर बजट पेश किया गया है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड और उत्तराखंडियों के विकास के लिए समावेशी बजट पेश किया गया है. घाटे का बजट पेश करने के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि वो विपक्ष से ऐसी उम्मीद भी नहीं करते हैं कि वो उनके बजट की सराहना करें.

Last Updated : Mar 15, 2023, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details