ईटीवी भारत से वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बोले- उत्तराखंड के विकास के लिए समावेशी बजट
धामी सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है. सरकार ने 77407.08 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. जो कि पिछले साल के मुकाबले 18.05 फीसदी ज्यादा है. सरकार को 76592.54 करोड़ रुपए की कुल प्राप्तियां होने की संभावना है. कुल मिलाकर, राज्य सरकार ने 4309.55 करोड़ रुपए का सरप्लस बजट पेश किया है. साथ ही पूंजीगत प्रतिव्यय में 21.16 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके अलावा जोशीमठ समेत अन्य स्थानों में भू-धंसाव के अंतर्गत राहत कार्य के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि यह बजट जनता के लिए पेश किया गया है. यह बजट आकर्षक, संतुलित, समावेशी बजट है. इतना ही नहीं बजट पेश होने के बाद सभी लोग खुशियां मना रहे हैं तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बेहतर बजट पेश किया गया है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड और उत्तराखंडियों के विकास के लिए समावेशी बजट पेश किया गया है. घाटे का बजट पेश करने के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि वो विपक्ष से ऐसी उम्मीद भी नहीं करते हैं कि वो उनके बजट की सराहना करें.