EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से CM धामी बोले- प्रदेश के संकल्प को पूरा करेगा ये बजट - CM Dhami after Gairsain budget
धामी सरकार ने गैरसैंण में अपना पहला बजट पेश किया. धामी सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने 77407.08 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है, जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 18 फीसदी से अधिक है. इस बजट में हर वर्ग के लोगो को समाहित करने की कोशिश की गई है. जोशीमठ समेत अन्य क्षेत्रों में हो रहे भू-धंसाव और राहत कार्यों के लिए सरकार ने एक हजार करोड़ का प्रावधान किया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए जो बजट पेश किया गया है वह समावेशी बजट है. उन्होंने कहा कि बजट में विभाग, महिला, उद्दमी, युवा और स्टार्टअप समेत सभी का विस्तार से ध्यान रखते हुए, प्रोत्साहन और सहायता के लिए इस बजट में प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा ये बजट हमारे उत्तराखंड के 'एक विकल्प रहित संकल्प' को पूरा करने वाला बजट है. सीएम धामी ने कहा ये बजट उत्तराखंड को हिंदुस्तान के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल करने वाला बजट है. इसमें हर क्षेत्र में सभी की सहभागिता हो चाहे कृषि, उद्दमी, पर्यटन, हॉर्टिकल्चर, ऊर्जा और उद्योगों के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों को ध्यान में रखा गया है.