WATCH: कोटद्वार में जन आक्रोश रैली, पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन - Kotdwar protest news
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 11, 2023, 3:33 PM IST
Ex Servicemen Sangharsh Samiti protest in Kotdwar कोटद्वार विधानसभा में अवरुद्ध जन उपयोगी विकास कार्यों को अविलंब प्रारम्भ करने के लिए पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के गौरव सैनानी व वीर नारियों ने कोटद्वार चिल्लरखाल सिगड्डी मालन पुल होते हुए कोटद्वार तहसील तक जन आक्रोश रैली निकाल कर सरकार को चेताया. पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार पदाधिकारियों ने कहा हरिद्वार -कोटद्वार - रामनगर पूराना कड़ी मार्ग का जीर्णोद्धार किया जाये. साथ ही उन्होंने क्षतिग्रस्त मालन पुल के निर्माण की मांग भी की. प्रदर्शनकारियों ने कोटद्वार -भाबर - कण्वघाटी स्थित स्वीकृति मेडिकल कॉलेज को लेकर भी आवाज बुलंद की. पूर्व सैनिकों ने बताया कोटद्वार में जन सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. सरकार कोटद्वार के विकास पर किसी तरह ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार में स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी विकास में अवरुद्ध बने हुए हैं. स्थानीय महिलाओं ने कोटद्वार के विकास न होने भारी नाराजगी जताई.