Holi Festival: होली के रंग में रंगे हरदा, डीजे की धुन पर कान्हा संग जमकर थिरके
देशभर में होली भले ही 8 मार्च को खेली गई हो, लेकिन उत्तराखंड में अभी भी होली का खुमार छाया हुआ है. इतना ही नहीं होली का यह खुमार राजनेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. नेता भी होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज हरिद्वार में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जमकर होली खेली. इतना ही नहीं डीजे की धुन पर वह होली के गानों पर कान्हा संग थिरकते भी नजर आए. वहीं, हरदा का डांस देख वहां मौजूद सभी लोग झूमने लगे. यकीन न आए तो आप भी इस वीडियो में देखिए कैसे होली के गीतों की धुन पर हरदा कदमताल मिलाते दिख रहे हैं.