हाथियों की रिहायशी इलाके में चहलकदमी से लोग खौफजदा, देखें वीडियो - Elephant terror in Ranipur haridwar
हरिद्वार में इनदिनों हाथियों की चहलकदमी से लोग खौफजदा है. रानीपुर क्षेत्र से लेकर कनखल क्षेत्र तक हाथियों ने दशहत फैला रखी है. आए दिन जंगलों से निकलकर हाथी रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. बावजूद इसके हाथियों की आमद को रोकने के लिए वन महकमा कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं, रविवार अलसुबह हाथियों का एक झुंड कनखल थाना क्षेत्र के राजाजी गार्डन स्थित गणपति धाम फेस-3 में घूमता दिखाई दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ऐसे में रिहायशी इलाकों में हाथियों की आवाजाही न रुकने से वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जनता में रोष व्याप्त है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST