Watch: ऋषिकेश में फिर आबादी के बीच पहुंचा हाथी, दहशत में लोग, देखें वीडियो
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 26, 2023, 8:05 PM IST
Elephant terror in Rishikesh उत्तराखंड में जारी मॉनसून की मूसलाधार बारिश के कारण जंगलों में कई जगह जलभराव हो गया है. इस कारण जंगली जानवर वनों को छोड़कर आबादी के बीच पहुंचने लगे हैं. अभी हाल ही में ऋषिकेश के गंगानगर की गलियों में गजराज घूमते कैमरे में कैद हुआ था. अब गजराज की ढालवाला की सड़कों पर चहलकदमी कैमरे में कैद हुई है. हाथी के लगातार आबादी के बीच पहुंचने से स्थानीय लोगों में खौफ नजर आ रहा है. शुक्रवार देर रात भी एक हाथी जंगल से निकलकर ढालवाला में आबादी के बीच आ धमका. विशालयकाय हाथी को देख लोग घरों में ही दुबके रहे. हालांकि, हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और कुछ देर बाद हाथी जंगल की ओर चला गया. हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.