उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

हरिद्वार की पॉश कॉलोनी में घुसे गजराज, दहशत में लोग - Elephant entered the posh Bilkeshwar Colony

By

Published : Aug 27, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

हरिद्वार की पॉश कॉलोनी बिल्केश्वर (Haridwar posh colony Bilkeshwar) में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जंगली हाथी के आने से लोगों में दहशत (Terror of wild animals in Bilkeshwar Colony) का माहौल बना हुआ है. बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी टाइगर रिजर्व से लगी हुई है. यहां आए दिन जंगली जानवर कॉलोनी में घुस आते हैं. इसकी वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. आज सुबह भी एक हाथी जंगल से निकलकर कॉलोनी में घुस गया. हाथी मदमस्त होकर सड़कों पर घूमता रहा. गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. कुछ देर कॉलोनी में घूमने के बाद हाथी जंगल की ओर वापस चला गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथी के आने का यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी कॉलोनी में कई बार हाथी या गुलदार आ चुके हैं. वन विभाग लगातार जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के दावे करता है, लेकिन जंगली जानवर, वन विभाग के दावों की लगातार पोल खोलते रहते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details