गर्जिया मंदिर परिसर में गजराज का उत्पात, कई दुकानों को पहुंचाया नुकसान - प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर परिसर
प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर परिसर में बीती देर रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने पानी की दो टंकियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही प्रसाद विक्रेताओं की 6 से ज्यादा दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. हाथी के इस उत्पात के बाद वन प्रभाग ने रात के समय गर्जिया परिसर में न जाने की हिदायत दी है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से विभाग ने गश्त भी बढ़ा दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST