उत्तराखंड

uttarakhand

कालाढूंगी में हाथी का उत्पात

ETV Bharat / videos

कालाढूंगी के कमोला इलाके में हाथी का उत्पात, घर में खड़ी कार का निकाला कचुंबर, देखें वीडियो - कालाढूंगी में हाथी का उत्पात

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2023, 10:41 PM IST

हल्द्वानी के तराई के जंगलों से लगते इलाकों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी आबादी वाले इलाकों में घुसकर जान माल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ताजा मामला कालाढूंगी के कमोला का है, जहां रविवार रात को एक हाथी ने कमोला निवासी विमल पंत के आंगन में खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है. कभी हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कभी घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. विमल पंत ने बताया कि देर रात आवाज आने पर जब छत पर चढ़े और पटाखे छोड़े तब हाथी भागा. उन्होंने बताया कि आंगन में खड़ी कार को हाथी ने खेत में फेंक दिया. कार में तोड़फोड़ कर डाली. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद बन्नाखेड़ा रेंज के कर्मियों ने यहां पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया. प्रधान चंद्र प्रकाश बुधलाकोटी ने वन विभाग से पीड़ित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details