कोटद्वार में रामडी-पुलिड़ा मार्ग पर आया हाथी, बुजुर्ग को पटका - Elephant hit old man on Ramdi Pulida road
लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज रामडी-पुलिड़ा मोटर मार्ग पर शाम की वक्त एक हाथी आ धमका. जिसने वहां मौजूद लोगों को खूब दौड़ाया. वहीं, हाथी को सामने देख लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान हाथी ने एक बुजुर्ग (58 वर्षीय) को पटक दिया. जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी तरह बुजुर्ग के अन्य साथियों ने उसे हाथी के चंगुल से बचाया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की हाथी ने बुजुर्ग को दो बार जमीन पर पटक दिया. जिसके कारण बुजुर्ग 100 मीटर खाई में जा गिरा, गनीमत रही कि बुजुर्ग की जान बच गई. प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कोटद्वार रेंज में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST