उत्तराखंड में खाकी पर फिर लगा दाग! शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल - पुलिसकर्मी नशे में धुत
देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र के अंर्तगत किशन नगर चौराहे के पास नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है. वीडियो 4 जून की शाम का है. वीडियो में बाइक पर सवार पुलिसकर्मी नशे में धुत बाइक स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अत्यधिक नशे में होने के कारण बाइक संभाल नहीं पा रहा है. वहीं सड़क किनारे चल रहे लोग टिप्पणियां कर रहे हैं तो कुछ लोग पुलिसकर्मी का वीडियो बना रहे हैं. बहरहाल पुलिसकर्मी के इस वीडियो ने उत्तराखंड पुलिस के नशा मुक्त अभियान को बट्टा लगा दिया है. फिलहाल पुलिसकर्मी का नशे में धुत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले पर एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो पर दिख रहे सिपाही की पहचान नहीं हो पाई है. जांच के आगे की कार्रवाई की जाएगी.