देहरादून में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन, 13 राज्यों के ड्रोन मास्टर ले रहे हिस्सा - डीजीपी अशोक कुमार
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आईटीडीए ने पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में दो दिवसीय लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन किया. ड्रोन प्रतियोगिता में देश के 13 राज्यों से 13 पायलटों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी. 13 ड्रोन पायलटों के बीच होने वाली प्रतियोगिता का नतीजा गुरुवार को निकलेगा और जीतने वाले ड्रोन पायलट को डीजीपी अशोक कुमार के हाथों से पुरस्कार से नवाजा जाएगा. आईटीडीए निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य में ड्रोन प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए एफपीवी ड्रोन रेसिंग पर केंद्रित है. प्रतियोगिता का लक्ष्य ड्रोन उद्योग को संगठित क्षेत्र के रूप में उभरने के लिए प्रोत्साहित करना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST