Watch: मद्महेश्वर घाटी में रास्ता भटका ट्रेकर, रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान - राजीव का रेस्क्यू
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 1, 2023, 3:58 PM IST
भगवान मद्महेश्वर के दर्शन कर लौट रहा एक ट्रेकर रास्ता भटक गया. जिससे वो खो गया. ट्रेकर के अन्य साथियों ने आपदा कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन कार्यालय ने वन विभाग और रांसी गौंडार के लोगों से संपर्क साधा. जिसके बाद ट्रेकर का सर्च अभियान शुरू किया गया. सर्च अभियान चलाने पर ट्रेकर मधुगंगा के पास मिला. ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया गया और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रांसी में भर्ती कराया गया.
रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 26 सितंबर को बंगाल के 6 लोगों का दल भगवान मद्महेश्वर के दर्शन और ट्रेकिंग के लिए रवाना हुआ था. दल के एक सदस्य फाल्गुनी ने 28 सितंबर को आपदा कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी कि वापसी में उनका एक साथी राजीव रास्ता भटक गया है. जिससे उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी हरकीदून ट्रेक पर हादसा, पश्चिम बंगाल के ट्रेकर की हार्ट अटैक से मौत
वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आपदा प्रबंधन ने तत्काल वन विभाग और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. साथ ही सर्च ऑपरेशन शुरू करने को कहा. इसी बीच आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके के लिए रवाना हुई. पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वन विभाग और ग्रामीणों की ओर से दो दिनों तक सामूहिक सर्च अभियान चलाया गया.
इसी कड़ी में राजीव मधुगंगा के पास मिला. लिहाजा, नदी के तेज बहाव की वजह से रेक्यू में परेशानियां हुई. ऐसे में पेड़ की बल्लियों और रस्सियों की सहायता से राजीव का रेस्क्यू किया गया. इसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचाया. वही, जान बचाने पर ट्रेकर ने सभी का आभार जताया है.