कुमाऊं में भारी बारिश से उफान पर नदी नाले, सालों बाद दिखा ढेला नदी का ऐसा रौद्र रूप
उत्तराखंड में बारिश तबाही मचा रही है. कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले हाईवे पर स्थित धनगढ़ी नाला भी उफान पर बह रहा है. इसके अलावा रामनगर से ढेला को जाने वाले रूट पर पड़ने वाली ढेला नदी भी उफान पर बह रही है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सालों बाद ढेला नदी का ऐसा रौद्र रूप देखा है. ढेला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिससे आवाजाही बंद हो गई है. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST