उत्तराखंड

uttarakhand

रिटायर होने से पहले हरिद्वार पहुंचे अशोक कुमार

ETV Bharat / videos

रिटायर होने से पहले हरिद्वार पहुंचे अशोक कुमार, गंगा आरती में लिया हिस्सा - DGP Ashok Kumar will retire

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2023, 7:38 PM IST

DGP उत्तराखंड अशोक कुमार कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं. हरिद्वार अशोक कुमार सन 2003-2004 में हरिद्वार के कप्तान थे. आज ने सेवानिवृत्ति से पहले वे हरिद्वार दौरे पर पहुंचे. उनका हरिद्वार में भव्य स्वागत हुआ. DGP उत्तराखंड अशोक कुमार ने हरिद्वार के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने सेवानिवृत्ति की पूर्व संध्या पर मां गंगा की आरती में सम्मिलित होकर मां गंगा से आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान अशोक कुमार ने कहा मेरा हरिद्वार से एक विशेष नाता रहा है. हरिद्वार से मेरी कई पुरानी यादें जुड़ी हैं. हमेशा से ही हरिद्वार से मुझे काफी प्यार मिला है. उन्होंने कहा मैं आईजी गढ़वाल भी रह चुका हूं. उन्होंने बताया कल मेरी सर्विस का आखिरी दिन है. 34 साल कब बीत गए पता ही नहीं चला . मैंने शुरू से ही अपनी ड्यूटी सख्त और संवेदनशीलता के साथ की है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details