बदरीनाथ धाम में पंजाब बैंड की धूम, मशकबीन की धुन पर थिरके श्रदालु - Punjab band boom in Badrinath
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा की बहार है. श्रद्धालु रोज चारों धामों में जाने का नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. इस सीजन में रविवार तक चारों धामों में 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है. अभी तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं.केदारनाथ के बाद बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है. अभी तक 324,684 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. इस बीच पंजाब बैंड आज बदरीनाथ धाम पहुंचा. बैंड में मशकबीन भी शामिल थे. बदरीनाथ में पंजाब बैंड ने भक्तिमय माहौल बनाया. इस दौरान बैंड की धुनों पर श्रद्धालु श्री हरि भक्ति में झूमते गाते नजर आये.