उत्तराखंड

uttarakhand

सेल्फी लेने के चक्कर में मंदाकिनी नदी में गिरा यात्री

ETV Bharat / videos

सेल्फी लेने के चक्कर में मंदाकिनी नदी में गिरा यात्री, देखें रेस्क्यू वीडियो - rudraprayag latest news

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 10:29 AM IST

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में एक यात्री को सेल्फी लेना भारी पड़ गया. मंदाकिनी नदी के ऊपर बने पुल से सेल्फी लेते समय यात्री अपना बैलेंस खो बैठा और मंदाकिनी नदी में जा गिरा. गनीमत रही की यात्री ना तो नदी के तेज बहाव में बहा और ना ही गंभीर चोटें आई. इस बीच यात्री मदद के लिए चिल्लाता रहा. यात्री नदी के बीच में काफी देर तक फंसा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा. गनीमत यह रही की उक्त यात्री नदी की तेज धारा में नहीं बहा. बाद में यात्री के अन्य साथियों के अलावा आसपास के लोगों ने रस्सी के सहारे यात्री को जान जोखिम में डालते हुए बाहर निकाला. जिसके बाद यात्री की सांस में सांस आई. बता दें कि कई बार यात्री सेल्फी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. जिससे वो हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसलिए सेल्फी लेते समय लोगों को सावधानी का विशेष ध्यान रखना चाहिए.   

ABOUT THE AUTHOR

...view details