WATCH: अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे दून एसएसपी, ट्रैफिक व्यवस्था का भी जाना हाल - SSP came on road to remove encroachment
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 11, 2023, 3:55 PM IST
देहरादून में इन्वेस्टर समिट के मद्देनजर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया था. जिसके बाद पिछले दो दिनों में यातायात व्यवस्था बेहतर हो गई थी. इन्वेस्टर्स समिट के बाद दोबारा से अस्थाई अतिक्रमण न हो उसके लिए आज देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने शहर की सड़कों पर उतर कर अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध मोर्चा खोला. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी. शहर के मुख्य सड़कों पर अब एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को भी निर्देश दिए हैं. जिसमें किसी थाना चौकी क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण जैसे खोखा,ठेली आदि सड़क किनारे दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.