'फ्वां बाघा रे' पर 'बगछट' होकर नाचे डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड, वीडियो वायरल - गढ़वाली गाने पर रिकी पॉन्ड का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अमेरिका वायरल डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड खूब वायरल रहते हैं. अमेरिका वायरल डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड अक्सर बॉलीवुड के गानों पर रील्स बनाते हैं. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जाता है. इन दिनों अमेरिका वायरल डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड का गढ़वाली गाने पर बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है. अमेरिका वायरल डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड फ्वां बाघा से गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. रिकी पॉन्ड को डांस करते देख यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को देख यूजर्स लगातार उनके परफॉर्मेंस की भी तारीफ कर रहे हैं. बता दें भारत में रिकी पॉन्ड के डांस के कई दीवाने हैं.