Haridwar Viral Video: हरकी पैड़ी पर लड़कियों ने बनाई रील्स, नाराज श्रीगंगा सभा ने पुलिस से की शिकायत - Viral video of girls on Har ki Pauri
सोशल मीडिया पर एक बार फिर से हरकी पैड़ी स्थित मालवीय घाट पर डांस करते हुए दो युवतियों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर श्रीगंगा सभा ने भी आपत्ति जताई है. हरकी पैड़ी और आसपास के प्रतिबंधित एरिया में डांस करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार डाले गए हैं. वायरल होने के बाद श्रीगंगा सभा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. अब फिर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवती मालवीय घाट के पास डांस करती नजर आ रही हैं. श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया हरकी पैड़ी के समीप डांस का वीडियो उनके संज्ञान में आया है, जिस पर वह उचित कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया इससे पहले भी एक रील हरकी पौड़ी पर वायरल हुई थी. जिसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को दी गई. इसके बाद से फिर इस तरह की वीडियो घाट पर नहीं बनाई जा रही थी, सोमवार को फिर से मालवीय घाट पर ऐसे ही एक डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके विरुद्ध शिकायत की गई है.