सावन के पहले सोमवार पर केदारनाथ में उमड़ा आस्था का सैलाब, 6 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका मत्था - long crowd of devotees in Kedarnath
आज सावन महीने के पहले सोमवार के दिन विश्वविख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान सुबह से ही बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्तों की लंबी लाइन लगी. भक्तों ने बाबा केदार का जलाभिषेक करने के साथ ही ब्रह्मकमल के पुष्प अर्पित किए. मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव का अतिप्रिय महीना माना जाता है. इस महीने में भक्त, भगवान शिव का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक करते हैं. आज 6,857 श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन किए. अब तक 8 लाख 89 हजार 14 श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST