Watch: नदी से बाहर निकल आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, लोगों ने की नजदीक जाने की कोशिश और फिर... - आराम फरमाने लगा मगरमच्छ
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में आई बाढ़ का पानी तो कम हो गया है लेकिन अब जलीय जीवों का आबादी में घुसने का सिलसिला लगातार जारी है. लक्सर के एथल गांव के पास से होकर बहने वाली पथरी रोह नदी से निकलकर एक मगरमच्छ बाहर आ गया और खेत किनारे आराम फरमाने लगा. मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ में मौजूद कुछ लोग मगरमच्छ को देखने के लिए उसके नजदीक चले गए. कुछ देर तक तो मगरमच्छ लोगों को देखता रहा. इसके बाद भीड़ की हलचल बढ़ी तो मगरमच्छ पानी में चला गया. इस दौरान भीड़ मगरमच्छ का वीडियो बनाती रही.