उत्तराखंड

uttarakhand

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

ग्रामीणों ने विशालकाय मगरमच्छ को रात भर रस्सियों से बांधे रखा, करते रहे रेस्क्यू टीम का इंतजार - Laksar Ismailpur Village

By

Published : Jul 21, 2023, 10:36 AM IST

लक्सर: इस्माइलपुर गांव में विशालकाय मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के पहुंचने से पहले मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया मगरमच्छ को वन विभाग की टीम को सौंपा. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को गंगा क्षेत्र छोड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बता दें लक्सर के इस्माइलपुर गांव के आबादी से सटे एक नाले में विशालकाय मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत बन गई. देखते-देखते मगरमच्छ की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. जहां रात भर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर रखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई और टीम ने  मगरमच्छ को गंगा क्षेत्र छोड़ा.गौर हो कि लक्सर व खानपुर में आए बाढ़ के पानी से जंगली जीव जंतु पानी कम होते ही अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. जिससे आसपास के लोग दहशत में हैं. हालांकि वन विभाग की कई टीमें क्षेत्र में रेस्क्यू कर जंगली जीव जंतुओं को रिहायशी इलाकों से दूर छोड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details