Watch Video: हरिद्वार में घर के आगे से दिनदहाड़े स्कूटी चोरी, CCTV में कैद हुई घटना - स्कूटी लेकर फरार
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 30, 2023, 12:31 PM IST
हरिद्वार में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चोर बिना किसी डर के दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र लकड़हारान मोहल्ले का है. यहां मंगलवार दोपहर घर के बाहर खड़ी स्कूटी को बड़ी ही सफाई के साथ चोर लेकर भाग गया. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक पहले तो स्कूटी को खोलने का प्रयास करता है. इसके बाद जैसे ही स्कूटी खुल जाती है, मौका देखकर स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. वहीं इस घटना पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कहा कि घटना स्थल के आपसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा.