Watch: चमोली के डीएम से मिले हरीश रावत और गोदियाल, मुआवजा समेत तमाम मुद्दों पर की चर्चा - Chamoli accident
चमोली में बुधवार को हुए हादसे के बाद हर किसी को मृतकों के परिजनों और गंभीर रूप से झुलसे लोगों की चिंता है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोपेश्वर पहुंचे तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और गणेश गोदियाल भी गोपेश्वर पहुंचे. हरीश रावत और गणेश गोदियाल ने चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से मुलाकात की. कांग्रेस के नेताओं ने डीएम से राहत और मुआवजे को लेकर बातचीत की. इसके साथ ही घटना की जांच के बावत भी चर्चा हुई. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि हृदयविदारक दुर्घटना के संबंध देर रात चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, चमोली एसएसपी और चमोली सीएमओ से मुलाकात कर उनको घटना की ठोस जांच और अन्य बातों पर भी त्वरित करवाई के लिए अनुरोध किया.