WATCH: देहरादून में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, बमुश्किल से पाया काबू - Dehradun Cosmetic Shop
देहरादून नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत मोती बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्रथम दृष्टया आग लगने कारण आग शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बता दें अरविंद गोयल की मोती बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान है. आज रविवार होने के कारण बाजार बंद होने के कारण दुकान भी बंद थी. आज देर शाम दुकान से धुआं निकलना शुरू हुआ. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर पहुंचने से पहले दुकान में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया. फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.