18 दिनों बाद फिर बहने लगी गंगा की अविरल धारा, हरकी पौड़ी पर लौटी रौनक - Haridwar Harki Pauri
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 12, 2023, 5:21 PM IST
विश्व की आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने वाली हरिद्वार की हर की पौड़ी पर लगभग 18 दिनों के बाद गंगा अविरल धारा में एक बार फिर से बहने लगी है. देश के कोने-कोने से अब यहां श्रद्धालु मां गंगा में स्नान कर मोक्ष की कामना के लिए पहुंच रहे हैं.दशहरे की रात से लेकर छोटी दीपावली की रात तक गंगा साफ सफाई और मरम्मत कार्यों के लिए बंद की गई थी. जिसे छोटी दीवाली की मध्य रात्रि से खोल दिया गया है. गंगा खुलने के बाद दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं. हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित और दुकानदार भी गंगा के आने से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. हर की पैड़ी के तीर्थ पुरोहितों का कहना है मां गंगा के आने से एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. गंगा हरिद्वार की धरोहर है.