उत्तराखंड

uttarakhand

कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस

ETV Bharat / videos

Watch Video: ऐतिहासिक गांधी कुटीर से कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस, महात्मा गांधी ने किया था प्रवास

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2023, 6:59 AM IST

रानीखेत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताड़ीखेत स्थित ऐतिहासिक गांधी कुटीर से ताड़ीखेत बाजार तक मशाल जुलूस निकाला. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान साल 1929 में महात्मा गांधी तीन दिवसीय प्रवास पर गांधी कुटीर ताड़ीखेत में रुके थे. गांधी जी की इसी प्रवास की स्मृति में हर वर्ष गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जुलूस निकाला जाता है. ताड़ीखेत में गांधी कुटीर से शुरू हुए मशाल जुलूस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी जी के भजन व महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री सहित स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर नारे लगाए. ताड़ीखेत बाजार पहुंचकर कांग्रेसजनों ने नुक्कड़ सभा कर अपने विचार व्यक्त किए और महात्मा गांधी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही. महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पंवार ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर मशाल जुलूस में भाग लिया और गांधी जी के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
पढ़ें-'महात्मा' के 14 दिनों के प्रवास का गवाह है अनासक्ति आश्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details