करन माहरा के बाद मनीष खंडूरी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने दी सफाई - Manish Khanduri on Ankita Bhandari murder case
कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के वायरल वीडियो के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में मनीष खंडूरी पौड़ी में स्वाभिमान न्याय यात्रा के दौरान अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो में मनीष खंडूरी अंकिता भंडारी हत्याकांड को प्रमुखता से उठा रहे हैं. जिसमें वे कह रहे हैं अगर अंकिता मर्डर केस के बाद भी आप लोगों का खून नहीं खौला है, तो आप पहाड़ी नहीं हैं, मैं आपके मान सम्मान पर थूकता हूं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि दोनों ही वीडियो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है. उसके आगे के पार्ट को नहीं दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा खंडूरी के जिस भाषण को एडिट करके दिखाया जा रहा है, उसकी पहली लाइन नहीं दिखाई जा रही है.