सड़क, सोशल मीडिया और सियासत में छाये हरदा, कुछ ऐसा है अंदाज
उत्तराखंड में राजनीति की बात हो और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम न आए, ये तो हो नहीं सकता. हरीश रावत जिनको प्रदेश में हरदा के नाम से भी बुलाया जाता है, उत्तराखंड के एक ऐसे नेता हैं जो अपने अनोखे कामों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. 75 साल की उम्र में भी उनके जैसा जोश युवा नेताओं तक में देखने को नहीं मिलता. जिस तरह हरदा राजनीति में सक्रिय हैं, उसी तरह वो सोशल मीडिया में फिलहाल को प्रदेश के सभी नेताओं में नंबर वन नजर आ रहे हैं. हरीश रावत की हर गतिविधि सोशल मीडिया पर होती है.
हाल ही में हरदा हरिद्वार के इकबालपुर चीनी मिल के बाहर गन्ना किसानों की मांग को लेकर धरने पर बैठे. यहां हरदा ने सड़क पर ही खाना-सोना-नहाना शुरू कर दिया. वो मच्छरदानी तानकर सड़क पर ही खाट लगाकर सो गए. हरदा ने ऐलान कर दिया कि वो तब तक नहीं हटेंगे जब तक किसानों की मांगों को मान नहीं लिया जाता. आखिर प्रशासन को भी उनके सामने झुकना पड़ा और हरिद्वार जिला प्रशासन ने हरीश रावत को आश्वासन देते हुए तत्काल लगभग 23 करोड़ रुपए गन्ना किसानों के लिए जारी कर दिए.