उत्तराखंड

uttarakhand

कोबरा सांप ने दूसरे कोबरा सांप को ही निगला

ETV Bharat / videos

दूसरे सांप को निगल गया कोबरा, अगले ही पल मुंह से बाहर निकाला, देखें वीडियो - घर में घुसे कोबरा

By

Published : Apr 9, 2023, 3:37 PM IST

रामनगर के जस्सागांजा क्षेत्र से एक ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया है. जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां एक कोबरा सांप ने दूसरे कोबरा सांप को ही निगल लिया, लेकिन उसे पचा नहीं पाया. इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर सांप विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे. जहां उन्होंने घर में घुसे कोबरा का कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. उसके बाद उन्होंने कोबरे ने निगले हुए दूसरे कोबरे को बाहर निकाल दिया. साथ ही कोबरा को वन विभाग की मदद से जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

वहीं, सांप विशेषज्ञ चंद्र सेन कश्यप ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी सांप दिखने पर उसे मारे नहीं. बल्कि, इसकी सूचना उनकी टीम को दें. उनकी ओर से सांप को सकुशल रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ा जाएगा. बता दें कि चंद्रसेन कश्यप और उनकी टीम अब तक 25 हजार से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details