गढ़वाल विवि के सांख्यिकी विभाग में घुसा कोबरा, कर्मचारियों की अटकी सांसें - गढ़वाल विवि में शीतकालीन अवकाश
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब एक विशालकाय कोबरा सांख्यिकी विभाग में जा घुसा. कोबरा को देख कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. जब तक कोबरा परिसर में रहा, तब तक उनकी सांसें अटकी रहीं. परिसर में मौजूद लोगों के बीच कोबरा को देखने की उत्सुकता के साथ डर भी बना रहा. कोबरा करीब 10 मिनट तक परिसर में रहा, तब तक लोग उसका वीडियो बनाते रहे. काफी देर बार कोबरा परिसर से बाहर निकल गया. गनीमत रही कि इन दिनों गढ़वाल विवि में शीतकालीन अवकाश है. ऐसे में छात्रों के परिसर में न होने से बड़ा हादसा टल गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST