उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में तीज महोत्सव

ETV Bharat / videos

देहरादून में तीज महोत्सव, सीएम धामी की पत्नी ने की शिरकत - Geeta Dhami at Dehradun Teej Festival

By

Published : Aug 17, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 3:11 PM IST

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने शिरकत की. इस दौरान मुख्य अतिथि गीता धामी का स्वागत अध्यक्ष अजय राणा ने पुष्प कुछ देकर किया. इसके बाद इला पंत के डांस ग्रुप नृत्यांगन की टीम ने रंगारंग प्रस्तुति दी. तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंदना अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर माधुरी दानु जबकि तीसरे स्थान पर रश्मि कुकरेती रही. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गीता धामी ने इस आयोजन के लिए प्रेस क्लब कार्यकारिणी को बधाई दी. उन्होंने कहा आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं, चाहे राजनीतिक दृष्टिकोण हो या फिर सामाजिक दृष्टिकोण में महिलाएं अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. वे घर के साथ बाहर के काम को बखूबी निभा रही हैं. बाहर भी अपनी पूरी तरह से जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रही है. उन्होंने कहा महिलाएं अपनी संस्कृति को भी कायम रखने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभा रही हैं. उन्होंने महिलाओं को तीज की अग्रिम शुभकामनाएं दी. साथ ही सभी के स्वस्थ रहने की कामना की. 

Last Updated : Aug 18, 2023, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details