उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

Maa Sharda Aarti: टनकपुर में CM धामी ने की मां शारदा की सायंकालीन आरती - मां शारदा की आरती

By

Published : Jan 14, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

उत्तरायणी पर्व के मौके पर शनिवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के टनकपुर पहुंचे. सीएम धामी ने यहां शारदा घाट पर मां शारदा की सायंकालीन आरती की. साथ ही प्रदेश के खुशहाली की कामना की. साथ ही प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि मां शारदा की नियमित आरती से जिले को धार्मिक पर्यटन में काफी प्रसिद्धि मिलेगी. सीएम धामी ने कहा कि आज के दिन से सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करता है, इसलिए आज के दिन से प्रकाश धीरे-धीरे बढ़ने लगाता है. धार्मिक कार्य शुरू हो जाते हैं. सीएम ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि बागेश्वर, देवप्रयाग, टनकपुर और हरिद्वार समेत अन्य स्थानों पर उत्तरायणी पर्व मनाया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि उनका प्रयास है कि जो लोकप्रिय त्योहार हमारे पूर्वज जिन मान्यताओं के साथ मनाते आए हैं, वैसे ही हमारी आगे की पीढ़ी भी उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान दुनिया में बढ़ा है. हमारी नदियों की सफाई के लिए निर्मल गंगा अभियान चलाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. चंपावत जल्द ही आदर्श जिला बनकर तैयार होगा. इस दौरान पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के साथ गंगा आरती की.  

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details